मध्य प्रदेश का यह कलाकार फूल, पत्तियों और पेड़ की छालों से बनाता है खूबसूरत पेंटिंग

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में वसंत कुमार नाम के आर्टिस्ट अपनी पेंटिग्स में सूखे फूलों, पेड़ों की पत्तियों और पेड़ की छालों का इस्तेमाल करते हैं. पर्यावरण के प्रति प्रेम के चलते उन्होंने जैविक आर्ट का रास्ता अपनाया है. वह इसे 'इको फ्रेंडली आर्ट' का नाम देते हैं. उन्होंने बताया कि पहले वह वाटर पेंटिंग किया करते थे, कोलकाता में रहने के दौरान उन्हें कई सारे गुलदस्ते उपहार स्वरुप में मिला करते थे. इन फूलों को सहजने की शुरुआत के साथ ही इस आर्ट का आइडिया आया और फिर उसे पेंटिंग्स की शक्ल में उतार दिया. (Credit: ANI)

संबंधित वीडियो