आरएसएस से जुड़े भारतीय किसान संघ ने मध्यप्रदेश सरकार को गौ-मूत्र 5 रुपये प्रति लीटर खरीदने का प्रस्ताव दिया है और दूध की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर लगाई है. सूत्रों की मानें तो सरकार ने प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है. प्रस्ताव संघ से जुड़े संगठन का हो, तो बीजेपी शासित प्रदेश में उस पर मंथन ज़रूर होता है. गाय तो वैसे भी सियासत के लिहाज से दुधारू हो चली है, लिहाज़ा भारतीय किसान संघ ने गौमूत्र 5 रुपये प्रति लीटर खरीदने का प्रस्ताव दिया तो सरकार ने उसे सैद्धांतिक सहमति दे दी. संगठन का दावा है कि इससे गौहत्या रुकेगी और रोजगार बढ़ेगा.