मध्यप्रदेश आर्थिक तौर पर बदहाली से गुजर रहा है. हालात ऐसे हैं कि हजारों आंगनवाड़ी केन्द्रों में ताला जड़ दिया गया है क्योंकि किराये के पैसे नहीं थे. हालांकि, इस दौरान नए-नवेले मंत्रियों के बंगलों पर रंग-रोगन के लिये सरकारी तिजोरी खोलने में परेशानी नहीं हुई 4 करोड़ रूपये खर्च कर दिये गए. लेकिन वहीं किराये के भवनों में चल रही उनत्तीस हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 20000 से ज्यादा बंद होने की कगार पर आ गये थे क्योंकि उन्हें 8 महीने से किराया का भुगतान नहीं किया गया था. एनडीटीवी पर खबर दिखाये जाने के बाद सरकार हरकत में आई. 26.40 करोड़ रुपये की राशि भवन किराये के नाम पर जिलों को जारी कर दिया गया.