अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये हर कोई कह रहा है कि लोगों के हाथ में पैसा आए लेकिन कैसे, नौकरी है नहीं, जो है वो जा रही है जो मिली थी वो मिलकर भी नहीं मिली चौंक गये, लेकिन ये दो मामले हैं एक मध्यप्रदेश से दूसरा छत्तीसगढ़ से. दो राज्य मामला एक- बेरोजगार युवाओं को ठगने के नये तरीके. मध्यप्रदेश में 2017 में पटवारी परीक्षा हुई और तीसरा साल चल रहा है मगर छात्रों की पूरी भर्तियां नहीं हो पाई हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में सत्यापन के 7 महीने बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है.