मदनपुर खादर : पक्के घरों में भी नहीं हैं शौचालय

  • 1:18
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2015
ओखला के क़रीब मदनपुर खादर की जेजे कॉलोनी में कई घर अब पक्के और बड़े बन गए हैं... प्राइम टाइम में हम जब इन कॉलोनियों में गए तो हैरानी ये जानकर हुई कि यहां कई पक्के घरों में शौचालय हैं ही नहीं और हैं तो बस नाममानत्र के ... सीवर लाइन न होने की वजह से इनका कोई फ़ायदा नहीं है... ऐसे में लोगों को दिन रात सार्वजनिक शौचालय के भरोसे रहना पड़ता है जिसकी हालत और भी ख़राब है...

संबंधित वीडियो