सिकुड़ते वन आवरण ने शेर-पूंछ वाले मकाक को भोजन की तलाश में सड़कों पर आने के लिए मजबूर कर दिया है. पश्चिमी घाट की ये प्रजातियां जंगलों में फलदार वृक्षों के नष्ट होने के बाद लुप्त होने लगी हैं. शिवमोग्गा जिले के तीर्थहल्ली तालुक में सड़कों के किनारे दीवारों पर बैठे मकाक अब पर्यटकों द्वारा दिए जाने वाले जंक फूड के इंतजार में देखे जाते हैं. (video credit: ANI)