निर्देशक अनुराग बासु और अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने 'लूडो' मूवी को लेकर एनडीटीवी से बातचीत की. अनुराग बासु ने कहा कि जिंदगी भी लूडो जैसी है क्योंकि हम सब पहले अपने घरों में होते हैं फिर खेल शुरू होता है तो एक दूसरे का रास्ता काटते हैं आगे बढ़ते हैं. हम सब एक दूसरे से एक अदृश्य धागे से जुड़े हुए हैं.