उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सन अस्पताल द्वारा ऑक्सीजन की किल्लत की बात बताए जाने पर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी. यह सब कुछ तब हो रहा है जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जो लोग सोशल मीडिया पर अपनी बात रखेंगे ऑक्सीजन को लेकर या मदद मांगेगे, उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकती. अगर ऐसा होता है तो अवमानना का केस होगा. सन अस्पताल एफआईआर को हाईकोर्ट में चुनौती देगा. 5 मई को अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी का नोटिस दिया था. देखिए पूरी रिपोर्ट...