Lucknow Hotel Murder Case: आगरा से लखनऊ जाकर होटल में अपनी मां और चार बहनों का कत्ल करने वाले बाप-बेटे की असली कहानी आखिर है क्या? अरशद ने इस हत्याकांड के बाद वीडियो वाला कबूलनामा छोड़ा. उसने सारा दोष आगरा के इस्लामनगर की अपनी बस्ती वालों के सिर पर मढ़ा. वीडियो में बेबसी जाहिर कर रहे अरशद ने कहा कि बस्तीवालों से अपने बहनों की इज्जत बचाने के लिए वह उन्हें मार रहा है. वह ऐसा नहीं करेगा, तो बस्तीवाले उसकी बहनों को हैदराबाद बेच देंगे. उसने कई आरोप लगाए. क्या जैसा अरशद बता रहा है कहानी कुछ ऐसी ही है या फिर उसमें कुछ ट्विस्ट है? आगरा में अरशद के बस्तीवाले भी अब खुलकर अरशद की दूसरी कहानी लेकर सामने आ रहे हैं. पूरे देश को हिलाकर रख देने वाली इस कहानी में कई नई बातें सामने आ रही हैं.