कांग्रेस की गुरुवार को लखनऊ में हाईटेक रैली है। रैली में रैंप से लेकर शानदार लाइट्स लगाई गई। यूपी के तमाम बड़े कांग्रेस नेता के साथी ही सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद हैं। इस रैली में राहुल गांधी को भी आना है। लेकिन बारिश ने तमाम तैयारियों को धो डाला। हालत ये है कि लोग कुर्सियां हाथ में उठाकर बारिश से बच रहे हैं। वहीं बड़े नेता मंच पर भीगते हुए मौजूद हैं। तमाम कार्यकर्ताओं से अपील की जा रही है कि वो रैली छोड़कर कहीं ना जाएं।