LTTE प्रमुख प्रभाकरण के जिंदा होने का तमिलनाडु के एक बड़े नेता ने किया दावा 

  • 2:15
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2023
LTTE प्रमुख प्रभाकरण के मारे जाने के 14 साल बाद तमिलनाडु के एक वरिष्‍ठ नेता पाजा नेदुमरान ने जिंदा होने का दावा किया है. उन्‍होंने दावा किया है कि प्रभाकरण जल्‍द लोगों के बीच नजर आएगा. 18 मई 2009 को प्रभाकरण मारा गया था.