Loveyatri Movie Review : दर्शकों की उम्मीद पर कितनी खरी उतरी आयुष-वरीना की ‘लवयात्री' ?

  • 1:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2018
फिल्म लवयात्री का कहानी एक सुशु नाम के युवा की, जो अपने माता-पिता का लाडला है और जीवन में उसका कोई बड़ा सपना नहीं है. सुशु एक अकादमी खोलकर डांडिया सिखाना चाहता है. और दूसरी तरफ है मनीषा जो लंदन में पढ़ती और अपने कॉलेज की टॉपर है. कहानी गुजरात में एक नवरात्रि से दूसकी नवरात्रि से शुरू हुए प्यार की है, जहां लंदन में बसे एक बिजनेसमैन गुजरात आते हैं अपनी बेटी मनीषा को लेकर और यहां सुशु से मुलाकात होती है और यहीं से शुरुआत होती है उनके प्यार की.