राजस्थान, मध्य प्रदेश औऱ छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में चुनाव बस होने ही जा रहे हैं . जिस तरीके से चुनावों में महिला वोटरों की भागीदारी लगातार बढती जा रही है. यही वजह है कि दोनों पार्टियां यानी बीजेपी औऱ कांग्रेस महिला वोटरों को ध्यान में रखकर घोषणाओं की झड़ी लगा रहे हैं. कोई मुफ्त फोन दे रहा है तो कोइ सस्ता सिलेंडर.यानी सियायी दलों को समझ में आ गया है कि चुनाव जीतना है तो मां-बहनों को खुश रखना होगा. लेकिन केवल सस्ता सिलेंडर या सस्ता लोन .. महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं होती.