नोटबंदी ने काला धन इकट्टठा करने वालों की नींद उड़ा दी है और गरीब आदमी आराम से सो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी के गाजीपुर में यह बात कही थी. इसी की हकीकत जानने हम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में निकले. कौन खुले आसमान में परेशान होकर सो रहा था और कौन अपने घरों में, देखिए खास रिपोर्ट.