Haj Note in London Auction: 5600000 में बिका 100 Rupees का एक नोट, ऐसा क्या था खास?

  • 3:20
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2025

 

London Indian Currency Auction: भारत का सौ रुपए का एक नोट लंदन में 56 लाख रुपए में बिका. जी हां, सही सुना आपने...और ये कोई झूठ नहीं है बल्कि 100 टका सच खबर है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सौ रुपए का नोट 56 लाख रुपए में कैसे बिक सकता है? इस नोट में आखिर ऐसी क्या खास बात थी जो इसकी कीमत 56 लाख रुपए तक पहुंच गई?