Lok Sahba Election: Madhya Pradesh के Ratlam से Congress प्रत्याशी ने दिया विवादित बयान

Lok Sahba Election: मध्यप्रदेश में रतलाम से congress के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने एक विवादास्पद बयान दे दिया है । उनका बयान लगातार viral भी हो रहा है। कांतिलाल भूरिया ने एक चुनावी सभा में कहा कि केंद्र में India गठबंधन की सरकार आयी तो जिस व्यक्ति की दो पत्नियाँ है उसे दो लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे । सभा में मौजूद congress के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी भूरिया के बयान का समर्थन कर दिया । 

संबंधित वीडियो