लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) अब अंतिम पड़ाव पर है. आज सातवें और अंतिम दौर में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. आख़िरी दौर के मतदान में 900 से ज़्यादा उम्मीदवारों की क़िस्मत दांव पर है. वहीं 10 करोड़ से ज़्यादा मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे. आख़िरी चरण में एक लाख से ज़्यादा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), रवि किशन (Ravi Kishan), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), हरसिमरत कौर (Harseemrat Kaur), मनीष तिवारी (Manish Tiwari), अभिषेक बनर्जी, मीसा भारती, रविशंकर प्रसाद, आरके सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, पवन सिंह जैसे दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.