NDTV Khabar

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को नोटिस पर आगबबूला हुए राहुल गांधी

 Share

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस को नोटिस जारी कर दिया है. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने कांग्रेस (Congress) को 1800 करोड़ का नोटिस जारी किया है. ये डिमांड नोटिस 2017-18 से 2020-21 के लिए है. इसमें जुर्माने के साथ ब्याज भी शामिल है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी नोटिस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जब सरकार बदलेगी. तब लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी. और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की, ये मेरी गारंटी है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com