Lok Sabha Elections: BSP ने बढ़ाई NDA और I.N.D.I.A की मुश्किलें, चुनाव में कितनी सफ़ल होगी रणनीति ?

  • 3:19
  • प्रकाशित: अप्रैल 17, 2024
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां चुनावी बिसात बिछा चुकी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती की चुनावी चाल NDA और I.N.D.I.A गठबंधन पर भारी पड़ती नजर आ रही है. BSP प्रमुख मायावती ने UP में अब तक पचपन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. मायावती पर India alliance पहले BJP की B team होने का आरोप लगाती रही लेकिन जिस तरह मायावती ने ticket बाटे है उससे कई जगहों पर BJP की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं. PM मोदी के खिलाफ BSP ने जहां मुस्लिम उम्मीदवार उतारे. वहीं मैनपुरी में सपा की डिंपल यादव के खिलाफ यादव प्रत्याशी देकर BSP ने सपा को परेशान किया है.

संबंधित वीडियो