Lok Sabha Elections 2024: BJP की सबसे मजबूत Seat में से एक गौतमबुद्ध नगर पर सपा क्यों बार-बार बदल रही है उम्मीदवार ?

  • 6:42
  • प्रकाशित: मार्च 30, 2024
Gautam Buddh Nagar Seat: Lok Sabha Elections नज़दीक आ रहे हैं , लगभग सभी सीटों पर अलग-अलग पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम सामने रख दिए है ऐसे में एक सीट ऐसी भी है जिस पर समाजवादी पार्टी ने बीते आठ दिनों में 3 बार अपना उमीदवार बदला है. सबसे पहले महेंद्र नागर को मिला था टिकट फिर राहुल अवाना का नाम किया गया था घोषित और अब दोबारा से महेंद्र नागर को टिकट दिया जा रहा है, ऐसे में देखना ये होगा की क्या समाजवादी पार्टी BJP के सामने गौतमबुद्धनगर की सीट पर अपना हक़ मुकम्मल कर पाएगी या नहीं , क्यूंकि इस सीट पर BJP ने अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है. 

संबंधित वीडियो