NDA vs MVA in Maharashtra: महाराष्ट्र वो राज्य है जहाँ पर BJP और NDA का Strike Rate 2019 में 90 percent से बेहतर रहा है और इस बार NDA का नारा 400 पार का है. NDA के लिए यही कोशिश रहेगी की ये Strike के Rate बेहतर हो. कांग्रेस का पेंच सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी महाराष्ट्र में फसा हुआ है, देखने वाली बात अब ये होगी की क्या इस बार NDA से ज्यादा सीट हासिल कर पाएगी MVA गठबंधन. देखें ये Analysis