Lok Sabha Elections 2024: Amethi Lok Sabha Seat, Priyanka और Rahul Gandhi पर जनता की क्या राय

Amethi Lok Sabha Seat: अमेठी में कांग्रेस ने जिस केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया, वो गांधी फैमिली के करीबी माने जाते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि साल 1998 के बाद यानी 25 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेठी सीट (Amethi Seat) से गांधी फैमिली का कोई शख्स चुनावी मैदान में नहीं है. आखिरी बार साल 1998 में सतीश शर्मा ने चुनाव लड़ा था, जिन्हें संजय सिंह से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ये वही अमेठी है जिसे एक समय पर कांग्रेस का अभेद्य किला माना जाता था. साथ ही इसे दशकों से गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा. 

संबंधित वीडियो