चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों में हलचल तेज़ हो गई है. बुधवार से पहले चरण के लिए नामांकन शुरु हो गई है. एक तरफ़ जहां नोमिनेशन शुरु हो गया है. वहीं दूसरी तरफ़ दलों में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन, गठबंधन के साथियों के साथ चर्चा ज़ोरों पर हैं.गौरतलब है कि लोकसभा के पहले चरण के लिए 102 सीटों पर चुनाव होगा. जिसमें 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इसमें शामिल है.
पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है. 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और उसके बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को सात अलग-अलग चरणों में चुनाव होंगे. जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी.