Voting पर मुफ़्त पोहे, जलेबी और आइस्क्रीम..., मतदान में नंबर वन बनाने की अनूठी पहल

  • 3:12
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2024
देश के सबसे साफ शहर को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मतदान में नंबर वन बनाने के लिए एक अनूठी पहल की जा रही है, इंदौर के प्रसिद्ध 56 दुकान में 13 मई को मतदान करने वालों को पोहे, जलेबी, आइस्क्रीम, नूडल्स और मंचूरियन फ्री में खिलाए जाएगा. सुबह जल्द मतदान करने वालों को मुफ़्त में नाश्ता दिया जाएगा. जिसे लेकर इंदौर के लोग भी ख़ासे उत्साहित हैं.

संबंधित वीडियो