गैर बीजेपी गठबंधन को लेकर शरद पवार ने की नवीन पटनायक, जगनमोहन रेड्डी और चंद्रशेखर राव से बात

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) खत्म होने के बाद और नतीजे जारी होने से पहले भाजपा (BJP) और विपक्षी दल दोनों ही पार्टियों को अपने पाले में करने की कोशिश में लगे हैं. जहां एनडीए (NDA) ने अपने साथी दलों के नेताओं को मंगलवार को डिनर पर बुलाया था, वहीं दूसरी ओर विपक्ष के प्रमुख नेता भी उन सभी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं जिनकी एनडीए के पाले में जाने की ज्यादा संभावना है. हालांकि, एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. विपक्ष की ओर से अब चंद्रबाबू नायडू के अलावा एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) भी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं. बता दें, शरद पवार उन पार्टियों को मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कभी एक दूसरे को धुरविरोधी रहे हों.

संबंधित वीडियो