Lok Sabha Election: Odisha में किसे मिलेगा जीत का 'महाप्रसाद'? | NDTV Data Centre | BJP | Congress

Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में बीजद और भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने 21 में से आठ लोकसभा सीटों और विधानसभा की 147 सीट में से 49 सीटों पर प्रत्‍याशियों का एलान कर दिया है। लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने इस बार सात प्रत्‍याशी बदल दिए हैं। कोरापुट सीट से इस बार भी सप्‍तगिरी शंकर उलाका को उतारा गया है। 2019 के चुनाव में उन्‍हें इस सीट पर जीत हासिल हुई थी।

संबंधित वीडियो