Lok Sabha Election: Faridabad में क्या हैं राजनीतिक समीकरण, BJP या Congress किसकी बातों में ज्यादा दम ?

Lok Sabha Election: Haryana के Faridabad में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच तगड़ी टक्कर. बातें तो दोनों तरफ से बड़ी-बड़ी हो रही हैं. मगर किसकी बातों में ज्यादा दम है और जनता किस पर भरोसा दिखाएगी. जनता ने खुद बताया कि वो किस पर भरोसा जताएंगे ये देखना होगा. लेकिन उससे पहले जनता का मूड किस तरफ है वो जानते हैं.

संबंधित वीडियो