Lok Sabha Election: Milind Devra ने Congress और ShivSena UBT पर लगाया दलित विरोधी मानसिकता का आरोप

  • 2:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2024
Lok Sabha Election: मुंबई की दक्षिण मध्य सीट (Mumbai South Central Seat) पर सियासत तेज़ हो गई है. यहां से INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को लेकर Milind Devra ने Congress और ShivSena UBT पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. इस सीट से वर्षा गायकवाड (Varsha Gaikwad) लड़ना चाहती थीं मगर ये सीट congress के हाथ से निकल गई. शिवसेना UBT ने अनिल देसाई (Anil Desai) को यहां से उम्मीदवार बनाया. जिसके बाद मिलिंद देवरा ने ये आरोप लगाया है. 

संबंधित वीडियो