Lok Sabha Election: थम गया आख़िरी दौर का चुनाव प्रचार, 1 June को होगी Voting | 7th Phase | 5 Ki Baat

 

Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting: 2024 का चुनाव प्रचार पूरी तरह ख़त्म हो रहा है। आज आख़िरी और सातवें दौर की 57 सीटों पर प्रचार ख़त्म हुआ- इन सीटों पर एक जून को वोटिंग है। सात दौर में बंटे ये सबसे लंबे चुनाव रहे, सबसे तीखी गर्मी के बीच और बहुत सख़्त राजनीतिक टकराव के बीच। इस चुनाव में तमाम बड़े दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री ने बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 पार सीटों का लक्ष्य घोषित किया, जबकि इंडिया गठबंधन दावा करता रहा कि सरकार से निराश नाराज़ जनता परिवर्तन चाहती है। लेकिन ये प्रचार कितना तीखा चला, इसको कुछ आंकड़ों से समझ सकते हैं। मसलन 75 दिन चले इस चुनाव प्रचार में

संबंधित वीडियो