Lok Sabha Election: MP में I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका, सपा उम्मीदवार का नामांकन खारिज

  • 1:07
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2024
Lok Sabha Election: मध्यप्रदेश की खजुराहो (Khajurah0, Madhya Pradesh) लोकसभा सीट पर India गठबंधन को चुनाव से पहले झटका लगा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की उम्मीदवार मीरा यादव (Meera Yadav) का नामांकन खारिज कर दिया गया है. जिससे  BJP उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) की राह आसान हो गई है. Congress ने seat sharing formula के तहत ये सीट समाजवादी पार्टी के लिए दी थी. चुनाव अधिकारी के मुताबिक सपा उम्मीदवार मीरा यादव ने B form पर दस्तखत नहीं किए थे इसलिए नामांकन खारिज किया गया. 

संबंधित वीडियो