Lok Sabha Election: Mumbai North से Bhushan Patil MVA के उम्मीद्वार, Piyush Goyal से होगा मुकाबला

Lok Sabha Election: Mumbai North सीट से महायुति के पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) के सामने महाविकस आघाड़ी ने भूषण पाटिल (Bhushan Patil) को उम्मीद्वार घोषित किया है। कांग्रेस (Congress) नेता भूषण पाटिल का कहना है की वो चुनाव के लिए तैयार है उनकी जमीनी जुड़ाव के चलते उनकी जीत निश्चित है। महाविकास आघाड़ी (MVA) में सीट को लेकर मतभेद लंबे समय से चल रहा था, पहले शिव सेना UBT नेता विनोद घोसालकर (Vinod Ghosalkar) का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब भूषण पाटिल को कांग्रेस ने टिकट दिया हैं।

संबंधित वीडियो