Lok Sabha Election 2024: अमेठी (Amethi Lok Sabha Seat) छोड़ रायबरेली (Raebareli Lok Sabha Seat) क्यों गए राहुल? आए समझते है उसके 5 मायने। पहला, गांधी परिवार का गढ़ और प्रतिष्ठा की सीट है रायबरेली, रायबरेली से दादी और मां दोनों सांसद रहे हैं..ऐसे में एक गैर गांधी को सौंपने से बेहतर खुद मैदान में उतरना मनासिब समझा। दूसरा रायबरेली गंवाने का ख़तरा नहीं उठा सकती कांग्रेस, पिछली बार सोनिया गांधी का जीत का मार्जिन करीब पौने दो लाख था..धीरे-धीरे वो गढ़ में किसी की सेंधमारी न हो इसलिए रायबरेली गए राहुल। तीसरा, राहुल को उतारकर रायबरेली बनाए रखने की कांग्रेस की कोशिश। चौथा, रायबरेली से BJP का कोई बड़ा चेहरा मैदान में नहीं तो यहां से दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में बीजेपी ने उतारा है वो सोनिया गांधी से पिछली बार हारे थे..एक वक्त में कांग्रेस में रहे थे वो. पांचवा, प्रियंका को प्रचार के लिए रिजर्व रखना चाहती है कांग्रेस मतलब प्रियंका पूरे देश में चुनाव प्रचार कर पाएं इसलिए उन्हें एक सीट पर न समेटा जाए