बठिंडा से कांग्रेस के उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा ने शनिवार को एनडीटीवी से बातचीत की. बातचीत में उनसे साल 2015 में सिखों के धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के मामले को लेकर सवाल किया गया, जिसके लिए उन्होंने अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बादल सरकार ने जानबूझकर गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करवाई और पुलिस से गोलियां चलवाईं. कांग्रेस की सरकार में राज्य में बेरोजगारी और बढ़ते ड्रग्स मामले पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि नशे पर रोक लगी है. वहीं घर-घर रोजगार योजना के तहत 5.5 लाख लोगों को रोजगार मिला है और 8.5 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है. राजा वाडिंग ने कहा कि बकाया तीन सालों में जो भी बकाया वादे रहते हैं, सभी पूरे किए जाएंगे. अमरिंदर का बठिंडा सीट पर मुकाबला केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल से है.
Advertisement
Advertisement