किसानों की कर्ज़ माफ़ी फ़ैशन हो गया है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने मुंबई में यह बयान दिया है. वेंकैया नायडू के बयान में चार बिंदु हैं. पहला कि कर्ज़माफी फैशन होता जा रहा है. दूसरा कि कर्ज़ माफी अंतिम समाधान नहीं है, ये कोई नहीं कहता कि कर्ज़ माफी अंतिम समाधान है. तीसरा बिंदु यह है कि किसान के हाथ में पैसा कैसे पहुंचे इसके लिए क्या कदम उठाया जाए तो इसकी समीक्षा उन्हें ही करनी चाहिए कि क्योंकि सरकार उनकी है और सरकार ने कदम तो उठाये ही होंगे. चौथा बिंदु यह है कि कर्ज़ माफी एक्सट्रीम सिचुएशन में होनी चाहिए. ये एक्स्ट्रीम सिचुएशन यानी चरम स्थिति यानी अंतिम अवस्था क्या है.