Liquor Smuggling in Bihar: बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे का खेल जारी है..नालंदा में पुलिस ने तेल के टैंकर में छिपी शराब की खेप पकड़ी है...गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी में 100 लीटर से ज्यादा शराब बरामद की गई है...शराब की ये बोतलें अलग अलग कंपनियों की हैं... होली से ठीक पहले बिहार में पुलिस शराब की अवैध तस्करी को लेकर सतर्क है...नालंदा के धमासंग गांव में हुई इस कार्रवाई के दौरान टैंकर चालक फरार हो गया...पुलिस अब ड्राइवर सहित शराब तस्करों की पहचान में जुटी है |