दिल्ली में आज AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक हो गई. मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर पानी फेंक दिया गया जिसके चलते आरोपी अशोक झा की वहां मौजूद लोगों ने जमकर पिटाई की. पुलिस भी आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी खानपुर डिपो में बस मार्शल के तौर पर तैनात है. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आरोपी अशोक झा बीजेपी का सदस्य है. उन्होंने अशोक झा का सदस्यता पत्र ट्वीट कर आरोप लगाए.