स्वस्थ इंडिया टेलीथॉन में प्लान इंडिया की बोर्ड सदस्य शिरीन जीजीभॉय कहती हैं, "वयस्कों को हमारी गलत धारणाओं को दूर करना चाहिए और युवाओं की आवश्यकता को समझना चाहिए. वर्तमान में, पांच में से एक लड़के और दस में से एक से कम लड़कियां 20 साल की उम्र से पहले शादी से पहले यौन संबंध की रिपोर्ट करती हैं. एक चौथाई से अधिक युवा महिलाएं 18 साल की उम्र से पहले शादी कर लेती हैं और कईयों की शादी किशोरावस्था में ही हो जाती है. इसलिए, चाहे वो विवाहित हों या र अविवाहित, उनमें गर्भनिरोध को लेकर जानकारी बहुत सीमित होती हैं.''