सिर्फ 4,000 रुपये की ECG मशीन, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि

  • 3:06
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2017
भारत में हर 30 सेकेंड में दिल के दौरे की वजह से एक इंसान की मौत होती है. शहर में रहने वालों के लिए तो दिल की बीमारी से लड़ने के लिए हर सुविधा और अत्याधुनिक इलाज मौजूद है. लेकिन हमारे गांव देहातों में लोगों को एक Electro-cardiogram यानि ECG की मशीन तक नसीब नहीं होती. ऐसे में Bhabha Atomic Research Center के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी Tele-ECG machine तैयार की है जो क्रेडिट कार्ड जितनी छोटी है और ECG के नतीजे ,सीधा डॉक्टर के फोन पर भेज सकती है.