बिहार विधानसभा चुनावों में वाम दलों की कामयाबी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. वाम दलों ने इस बार के चुनाव में 16 सीटें जीतीं, सीपीआई माले जिसने 19 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे उसे 12 सीटों पर कामयाबी मिली है. ऐसा बताया जा रहा है कि बिहार में 30 से भी ज्यादा सालों बाद वाम दलों का प्रदर्शन इतना अच्छा रहा है. पटना के करीब पालीगंज सीट से सीपीआई माले के संदीप सौरभ ने अपने पहले ही विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी और वर्तमान विधायकसे दोगुने वोट हासिल किए.