12 अक्टूबर को एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई और उस हत्या के बाद एक नाम लगातार चर्चा में है ये नाम है लॉरेंस बिश्नोई. पहले लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली और उसके बाद लॉरेंस से जुड़ी खबरें और बयान एक एक करके सामने आने लगे. बयान लॉरेंस के विरोध में भी आए और उसके समर्थन में भी. ऐसे में NDTV की टीम पहुंची पंजाब के उस गांव में जो राजस्थान के बॉर्डर पर है. हमारा मकसद कहीं से भी किसी भी ऐसे आदमी का महिमा-मंडन करना नहीं है, जो देश के कानून का पालन नहीं करता. हमारा मकसद इतना भर है कि खबर को कवर करते वक्त हर पक्ष को सुना जाए. देखिए, लॉरेंस के गांव से हमारे सहयोगी मुकेश सिंह सेंगर की ये खास रिपोर्ट.