मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार तड़के आठ मंजिला इमारत के पीछे स्थित पर्वतीय क्षेत्र में रात करीब 2 बजे भूस्खलन हुआ. इससे मलबा लोगों के घरों में आ गया. इसके बाद अधिकारियों ने इमारत से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Advertisement