Bihar DGP Vinay Kumar Exclusive: बिहार में लागातर होती आपराधिक घटनाओं ने राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े किए हैं. बीते कुछ दिनों में पटना से लेकर सूबे के दूसरे जिलों में हत्या और अन्य आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. NDTV ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान विनय कुमार ने कहा कि हम अपराध मुक्त बिहार चाहते हैं. जहां तक बाद राज्य में आपराधिक घटनाओं की बात करें तो हमने इसपर काफी हद तक कमी लाई है. विनय कुमार ने कहा कि मीडिया का प्रेशर हमारे लिए अच्छा है. हमने अपराध को काफी हद तक कम किया है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. हम लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं.