लाल डायरी से राजस्थान की सियासत में हलचल, बीजेपी, कांग्रेस आमने-सामने

  • 8:42
  • प्रकाशित: जुलाई 27, 2023
पीएम मोदी ने आज राजस्थान के सीकर में लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि आजकल लाल डायरी चर्चा में है. सुना है कि इसमें कांग्रेस के काले कारनामे दर्ज हैं. पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम लाल डायरी नहीं, लाल टमाटर और राजस्थान में सस्ते लाल सिलेंडर की बात करनी चाहिए. बता दें कि पीएम मोदी ने इस लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा था कि इसके पन्ने खुलेंगे तो सरकार का डिब्बा गुल हो जाएगा. कांग्रेस ने सरकार के चलाने के नाम पर लूट की दुकान चलाई है. लूट की इस दुकान का ताजा उदाहरण ही है ये लाल डायरी.  पीएम मोदी के आरोपों पर गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा कि लाल डायरी नहीं, बल्कि लाल टमाटर और लाल सिलिंडर सस्ता करने की बात करें. चुनाव में जनता इन्‍हें लाल झंडी दिखाएगी.  

संबंधित वीडियो