सवेरा इंडिया: लखीमपुर हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल, आशीष मिश्रा के थार में मौजूद होने का दावा

  • 16:15
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2022
लखीमपुर खीरी कांड में एसआईटी ने कल 5 हजार पन्‍नों की एक चार्जशीट दाखिल की है. लखीपमुर में 3 अक्‍टूबर को पांच किसानों को थार से कुचल दिया गया था. इस मामले में 13 लोग जेल में हैं. एसआईटी का दावा है कि किसानों को इस थार से अनजाने में नहीं बल्कि कत्‍ल करने की नीयत से कुचला गया.

संबंधित वीडियो