भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है की आज किर्गिस्तान में पढाई कर रहे भारतीय छात्र पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन भारत में उनके अभिभावक डरे हुए हैं । राजस्थान के कोटा में करीब एक दर्जन student किर्गिस्तान में रहे हैं वो अपने hostel में है और परिजनों ने सुरक्षित भारत लाने की सरकार से जो appeal है वो की है लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जरिए विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई गई है. ये students वहाँ medical की पढाई करने के लिए गए हुए हैं. इस वक्त मेरे साथ शाकिर अली हमारे सहयोगी रहे हैं.