क्या आप जानते हैं? आग से होने वाले हादसों को लेकर सुरक्षा के इंतजाम बहुत जरूरी

  • 23:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2021
क्या हम कभी सोचते हैं कि आग से संपत्ति की सुरक्षा के लिए हमने कितने इंतजाम किए हैं? कई लोग तो इस पर कभी ध्यान देते ही नहीं हैं. घर कहीं भी हो, आग हादसे से सुरक्षा जरूरी है क्योंकि अक्सर यह जिंदगी पर भारी पड़ते हैं. ग्लोबल डिजीजेज बर्डन की रिपोर्ट केस मुताबिक 2017 में दुनिया में आग हादसों में हर पांचवी मौत किसी भारतीय की हुई.