Kusuma Nain Dacoit Death: दुश्मनों की आंखें निकाल लेने वाली डाकू कुसमा नाइन की कहानी...चंबल घाटी की बीहड़ों में डाकुओं की कहानियां हमेशा से रहस्य और रोमांच से भरी रही हैं, लेकिन कुसमा नाइन का नाम इन कहानियों का एक ऐसा अध्याय है, जिसके बिना ये सिलसिला अधूरा-सा लगता है. आज के वीडियो में हम बात करेंगे कुसमा नाइन की. जिसकी क्रूरता अब एक खौफनाक इतिहास बन चुकी है.