एंबुलेंस न मिलने पर 10 किमी तक अपनी पत्नी का शव ढोते ओडिशा के दाना मांझी की तस्वीर आज भी लोगों को झकझोर देती है. इंसानियत को शर्मसार करती एक ऐसी ही तस्वीर उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले से आई है, जहां एक मामा अपनी छह महीने की मासूम भांजी का शव साइकिल पर ले जाने को मजबूर हुआ.