दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर टकराव होता है, लेकिन इस बार पार्टी के भीतर घमासान मचा है और उसकी वजह है राज्यसभा उम्मीदवार. कुमार विश्वास के समर्थकों ने पार्टी हेड क्वॉर्टर पर डेरा डालकर कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की मांग की. हालांकि आम आदमी पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजना नहीं चाहती, लेकिन कुमार विश्वास की अनदेखी काफी मुश्किल भरी साबित हो सकती है.