'सुपर कॉप' केपीएस गिल का 82 साल की उम्र में निधन

जाने-माने अफसर केपीएस गिल का निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. वह लंबे समय से डायलिसिस पर थे. दिल का दौरा पड़ने से दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में उनका निधन हुआ. पंजाब के पूर्व डीजीपी गिल पंजाब में आतंकवाद के दौर में मशहूर हुए.